अगर महानता प्राप्त - chhattisgarhi motivation shayari

MY CG LINE
0

Chhattisgarhi motivational shayari

hey friends आज मैं आप सभी के लिए  "motivational chhatisgarhi shayari " में लेके आया हु हमारे जीवन में किसी कार्य को अच्छे तरीके से करने के लिए हर एक को आज के समय में मोटिवेशन की जरूरत सब को होती है ।

आज हर कोई अपना गोल, सपने जल्द से जल्द पूरा करना चाहते है आजकल हर कोई जैसी लाइफ स्टाईल जी रही है उस हिसाब से सभी को सक्सेस जल्द से जल्द मिले ।इसी जल्दी बाजी में अक्सर कभी कभी हम खुद को तक हुआ महसूस करते है। 

ऐसे में हमारी motivatipnal shayari एक दोस्त की तरह आकर आप सभी में एक नया जोश, उत्साह भर देती है। हमारी ये एक छोटी सी शायरी पड़ा भर से हमें फिर से एनर्जेटिक व कॉन्फिडेंस महसूस कर देती है।

Instgram,facebook व Whatsapp status पर आज के दिनों में सभी लोग ऐसी शायरियां शेयर करने का ट्रेंड बहुत पॉपुलर हुआ है। आजकल सभी यंगस्टार्स इन सभी सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरों को इंस्पायर ही नहीं बल्कि खुद की फाइलिंग को भी दिखाती है।
इन सभी ट्रेंड्स के चलते लोग आजकल मोटिवेशनल स्पीच से ज्यादा motivational shayari को बहुत पसंद करते है क्योंकि यह"गगर में सागर भरने"जैसा है।(कम शब्दों में बड़ी बड़ी बाते कह दी जाती है।)

अपने  सुख  से जीवन जीने तक के लिए भी आज के समय में मोटिवेशन की जरूरत  है तो छत्तीसगढ़वासियों को हमेशा ऐसे ही मोटिवेट रखने के लिए  छत्तीसगढ़ी में मोटिवेशन शायरी ले कर  के आया हु। 


छत्तीसगढ़ी प्रेरणा देने वाली शायरी

अगर महानता प्राप्त करना
 चाहते हो तो, 
अनुमति मांगना बन्द कर दो...।


Cg motivational shayari

 सपने और लक्ष्य मे एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत...।


 Shayari with images 


 जिंदगी से सिर्फ यही सीखा है,की 
मेहनत करो रुकना नहीं,हौसले कैसे भी हो,
किसी के सामने झुकना नहीं...।

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते है जिन्हे सहारा मिल जाता है...।



ऊंची उड़ान भरने के लिए
निरंतर अभ्यास की जरूरत होती है,
चाहे उड़ान चिड़िया की हो या
कामयाबी की...।



अच्छी किताबे और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नहीं आते,उन्हें
पड़ना पड़ता है...।




जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस
काम को करने में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते...।


मंजिल यूॅं ही नहीं मिलती रही को,
जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,की 
पूछो उस चिड़िया से की घोसल कैसे बनता है,वो 
बोली कि साहब तिनका - तिनका जुटना पड़ता है...।



जो मुस्कुरा रहा है वो दर्द ने 
पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पॉव मे भी 
छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिए मे तो 
उजाला होगा...।



सोच को अपनी ले जाओ उस शिखर पर,
ताकि उसके आगे सितारा भी झुक जाए,
ना बनाओ अपने सफर को किसी किस्तो का मोहताज,
और जब चलो तो शान से कि तूफान भी रुक जाए...।


Not:- ऐसे ही मोटिवेशन शायरी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर और आइयेगा और अगर आप सभी को हमारी शायरी अच्छी लगे तो आप अपने सभी फ्रेंड्स को जरूर शेयर करे और उनको भी मोटीवेटरे। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Accept !
To Top